देवरिया जिले के भाटपाररानी मे विद्यार्थी परिषद ने निकाला कैंडल मार्च
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र मे तमिलनाडु के तंजावुर जिले में जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाए जाने पर 12वी की छात्रा लावण्या के आत्महत्या के 1 महीना पूरे होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर के भाटपाररानी नगर इकाई द्वारा लावण्या को याद करते हुए भाटपाररानी रेलवे स्टेशन से दुर्गा मंदिर तक कैंडल मार्च निकाल कर तमिलनाडु सरकार का विरोध किया ।। जिला संयोजक उत्कर्ष नमो वत्स मिश्र ने कहा कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेक्रेड हर्ट्स स्कूल की छात्रा लावण्या की आत्महत्या मामले में तमिलनाडु सरकार सांप्रदायिक तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। लावण्या को न्याय मिलने तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपना चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगी।।नगर मंत्री सूरज गुप्ता ने कहा कि जबरन धर्मपरिवर्तन कराने के लिए मिशनरी स्कूलों में तमिलनाडु सरकार जिस प्रकार से फंडिंग कर उन्हें बढ़वा दे रही है वो निंदनीय हैं, भविष्य में हमारे किसी भी भाई बहन को लावण्या की तरह अपना जीवन ना बर्बाद करना पड़े उसके लिए विद्यार्थी परिषद लावण्या को न्याय मिलने तक लगातार संघर्ष करती रहेगी।
इस दौरान मुख्य रूप अभिलाष मिश्र,राकेश यादव, सच्चिदानंद पांडेय,शुभम द्विवेदी, राहुल गुप्ता,शिवम सोनी,पवन सोनी, विपुल पटेल,अंकुर कुमार,नितिन, आदर्श तिवारी,अभिषेक सिंह, अनुराग पांडेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।