पति ने पत्नी को मारा, एसएसआई ने पीड़िता को भगाया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे एक पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़िता मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची तो एसएसआई ने उसे कोतवाली से भगा दिया। यही नहीं पीड़िता का आरोप है कि एक महिला कांस्टेबल ने उसकी मां को भी थप्पड़ जड़ दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गरुणपार मोहल्ले के रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पति ने रविवार की सुबह उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने फोन पर घटना के बारे में पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ कोतवाली ले आई। पीड़ित महिला भी अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस कर्मी से जोर जोर अवाज में अपनी पीड़ा सुनाने लगी। महिला के अनुसार पुलिस कर्मी उसके पति को कुर्सी पर बैठाए हुए थे, जिस पर महिला ने पुलिस पर पति से मिलने का आरोप लगाया तो एक महिला हेडकांस्टबल ने उसकी वृद्ध मां को थप्पड़ जड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि वह एसएसआई के पास पहुंचे तो उन्होंने आग बबूला होकर उसे और उसकी मां को कोतवाली से भगा दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया अभद्रता की शिकायत आलाधिकारी से करने की बात कहीं। इस संबंध में कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद था। मारने और भगाने की जानकारी नहीं हैं।