राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सदस्य सचिव द्वारा की गयी वर्चुअल बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सदस्य सचिव द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ की गयी वर्चुअल बैठक, दिये गये आवश्यक निर्देश l
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु माननीय सदस्य सचिव द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के साथ वर्चुअल बैठक की गयी। माननीय सदस्य सचिव द्वारा निर्देशित करते हुये कहा गया कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में मामलों के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया जायें तथा इसके लिए लोक अदालत में निस्तारित होने वाले मामलों का चिन्हांकन किया जायें। उन्होंने बताया कि नोटिसों का तामिला पर जोर दिया जायें जिससे पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकें। राष्ट̭ीय लोक अदालत की सफलता हेतु व्यापाक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए पोस्टर, बैनर व अन्य इलेक्ट̭ॉनिक माध्यमों से आमजनमानस को जागरूक करें। इस दौरान बताया गया कि उक्त लोक अदालत में धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामलें, राजस्व एवं सिविल वाद तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना हैं।
इस वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त धर दूबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आरिफ निसामुद्दीन खान, उपस्थित रहें।