प्रदेश के एक मात्र पीएचसी भागलपुर को मिला राष्ट्रीय अवार्ड
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भागलपुर तीन वर्षों से लगातार जीत रहा कायाकल्प का पुरस्कार l
उत्तर प्रदेश के एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरिया जनपद के भागलपुर अस्पताल को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एनक्वास अवार्ड के लिए केन्द्र स्तरीय एक्सटर्नल एसेसमेंट टीम ने 21 व 24 फरवरी को भागलपुर पहुंच अस्पताल की गुणवत्ता को जाँच की थी इस अस्पताल को 78.45 % अंक देते हुए केन्द्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय दिल्ली ने रविवार को जिलाधिकारी को एनक्वास अवार्ड जितने का पत्र भेजा हम आपको बताते चले तीन वर्षों से लगातार ये भागलपुर का अस्पताल कायाकल्प का पुरस्कार जीतता रहा है
अस्पताल के विकास के लिए तीन वर्षो तक मिलता रहेगा 3-3 लाख रुपये
क्रमसः
18-19,19-20,20-21मे जीत चूका हैं जो प्रदेश स्तरीय था इस वर्ष भी दौड़ में है 3 साल पहले कायाकल्प का अवार्ड जीतने के बाद नेशनल अवार्ड के लिए दौड़ में आगे चल रहा था केंद्रीय टीम के सदस्य जम्मू से डॉक्टर विजय रहना और कर्नाटक के डॉक्टर राघवेन्द्र राव दो दिन पी एच सी भागलपुर पहुंचकर अस्पताल की सुविधाओं को जाँच की थी ।इस संबंध मे वार्ता पर भागलपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजीत कुशवाहा ने बताया कि जनपद के डीए व सीएमओ व हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास व क्षेत्रीय जनमानस के सहयोग से भागलपुर अस्पताल सभी मानकों को पुरा करने में सफल रहा मैं सभी की बधाई देता हूँ आगे भी मैं निरन्तर इस अस्पताल को आगे ले जाने व मरीजों को बेहतर सुबिधा दिलाने के लिए प्रयास रत रहुंगा अस्पताल के विकास के लिए तीन वर्षो तक अब मिलेता रहेगा 3-3 लाख रुपये इस बात से क्षेत्रीय लोगों मे खूशी की लहर हैं।