होली एवं शबे-बारात के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता एवं डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र की उपस्थिति में आज पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में होली पर्व और शबे बरात त्योहार शांति-व्यवस्था के साथ आपसी सौहार्द एवं समरसतापूर्ण वातावरण में मनाने के लिए व्यापक चर्चा की गई।
आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ मनाये त्योहार: डीएम
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि इन दोनों पर्वों के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है। विद्युत विभाग को 17 तारीख की रात से 20 तारीख तक 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान आने वाले लोकल फॉल्ट और ट्रांसफार्मर संबंधी समस्याओं के त्वरित निपटान की तैयारी की गई है। विद्युत सब स्टेशन में विद्युत कटौती संबंधित शिकायतों के निपटान के लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।
17 मार्च से 20 मार्च तक निर्बाधित विद्युत आपूर्ति की जाएगी:डीएम
जिलाधिकारी ने बताया कि इन पर्वों के दृष्टिगत साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में नगरीय क्षेत्रों के लिए नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है। इसी प्रकार जलापूर्ति भी सुचारु रखा जाएगा। शबे बारात पर्व के दृष्टिगत आवारा पशुओं को बाड़े में बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस की रहेगी चाकचौबंद व्यवस्था: डीआईजी
जिलाधिकारी ने कहा कि कतिपय शरारती तत्व सोशल मीडिया पर अपने घृणित भावनाओं को व्यक्त करते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। जनपद में किसी भी तरह की असुविधा नागरिकों को न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई जा रही है। ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा सुचारु रुप से चलेगी।
जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से गंगा-जमुनी तहजीब एवं जनपद के शन्तिपूर्ण इतिहास के अनुरूप होली पर्व एवं शबे बारात आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की
पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने कहा कि इन दोनों पर्वों के दृष्टिगत पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। कतिपय लोग होली पर्व पर शराब एवं अन्य मादक पदार्थ का सेवन करके नशे की हालत में वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। नशे की हालत में कोई भी चालक ओवरस्पीडिंग या ट्रिपलिंग न करे, पुलिस यह सुनिश्चित करेगी। पुलिस होलिका दहन कमेटियों के साथ समन्वय स्थापित कर रही है। 17 को होलिका दहन तथा 18 को शबे बारात व 19 को होली के दृष्टिगत पुलिस की तैयारी मुकम्मल है। उन्होंने नागरिकों से अबीर-गुलाल और रंग से होली खेलने का अनुरोध किया। कहा कि कीचड़ से होली खेलने पर लोग पुलिस को सूचित कर सकते हैं, पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
पीस कमेटी की बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश कुमार सोनकर, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, एसडीएम भाटपार रानी आरपी वर्मा, डीपीआरओ अवनीश कुमार, स्वामी परमानंद गिरि, व्यापार मंडल के शक्ति सिंह, अरविंद मोदनवाल, शम्स परवेज़, जमीयत उलेमा देवरिया के सचिव, रोटरी क्लब के अखिलेश शाही समेत बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों के अनुयायी मौजूद थे।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*