देवरिया जिले के आत्मा कर्मियों की होली रह गई फीकी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के आत्मा कर्मियों की होली रह गई फीकी l
बता दे की सरकार द्वारा समय से बजट आने के बाद भी नहीं दिया मानदेय । विभाग में 10 महीने से बाकी है इनकी सेलरी इसी क्रम मे साल के बड़े त्योहारो मे शुमार होली पर डी. डी. ऑफिस का चक्कर काटते रहे आत्मा कर्मी फिर भी अश्वासन देकर ए. टी. एम. , बी. टी. एम. व सी. पी. के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए डी. डी. कृषि जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश ने ए कहते हुए की हमने बिल साइन कर दिया उसको आप लोग देख लीजिए और यहाँ से बहार जाओ डिस्टर्ब मत करो । लोग परिवार की समस्या कहते रहे फिर भी नहीं आया खाते मे नही आया धनराशि ।वही गोरखपुर मण्डल के देवरिया जिले को छोड़ कर अन्य सभी जिलो मे भुगतान लगभग हो गया है और यहाँ कार्मिको की मजदूरी पे ध्यान न देकर अन्य बिलो पर ध्यान देते रहे ।इस अवसर पर अमित सिंह, डॉ. शुशील सिंह,दिनेश त्रिपाठी, पंकज सिंह, सैलेश सिंह,रमेश मिश्रा, नंदू लाल, अभीमन्यू श्रीवास्तव, सत्यम मौर्या, सुनील उपाध्याय आदि कर्मी मौजूद रहे l