एसओजी देवरिया व थाना रूद्रपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का किया गया अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे एसओजी देवरिया व थाना रूद्रपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का किया गया अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय कारतूस बरामद
दिनांक 21.03.2022 को थाना रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डाला निवासी दिनेश प्रसाद पुत्र रामेश्वर प्रसाद जो रूद्रपुर में मोटरसाईकिल मैकेनिक का कार्य करता था सायं घर जाते वक्त गांव से 02 किमी पूर्व अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके संबन्ध में मृतक के पुत्र विशाल गौतम निवासी-डाला थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना रूद्रपुर में मु0अ0सं0-79/2022 धारा-302 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर व रूद्रपुर के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 23.03.2022 को प्रभारी एसओजी मय टीम व प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर नरायनपुर पुल के पास से 02 अभियुक्तों क्रमशः 01.रामराज यादव पुत्र श्री यादव निवासी-लखना घाट थाना रूदपुर जनपद देवरिया 02.हिमालय यादव पुत्र राम दुलारे यादव निवासी-मल्लपुरवा थाना मदनपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर अभियुक्त रामराज यादव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं मृतक के साथ रूद्रपुर स्थित गुप्ता आटो सर्विस सेन्टर पर साथ में काम करता था मेरे व्यवहार से लोग मुझसे ही ज्यादा मोटरसाईकिल बनवाने लगे, जिससे मृतक मुझसे काफी चिढ़ता था। मुझे दुकान से हटवाने के लिए आये दिन मालिक व अन्य लोगों से चुगली किया करता था तथा मुझसे शराब पीने के लिए रूपये मांगता था, नहीं देने पर मॉ-बहन की गाली देता था। जिससे छुब्ध होकर दिनांक 21.3.2022 को अपने मित्र व दूर के रिश्तेदार हिमालय उपरोक्त के साथ मोटरसाईकिल से रूद्रपुर जा रहे थे उससे मिलकर पूॅछने कि वह मेरी चुगली क्यों करता है और गाली क्यों देता है कि वह हम लोगों को सेमरौना-डाला रोड पर मिल गया, जहॉ पर हम लोगों में बातचीत के दौरान मृतक गाली देने लगा जिसपर हम लोगों द्वारा उसे गोली मार दी गयी। गोली मारने के बाद हम लोग नरायनपुर पुल के पास झाड़ियों में पिस्टल को छिपाकर चले गये। आज वही पिस्टल लेने आये थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर नरायनपुर पुल के पास झाड़ियों में से घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद घटना में प्रयुक्त पिस्टल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01.रामराज यादव पुत्र श्री यादव निवासी-लखना घाट थाना रूदपुर जनपद देवरिया
02.हिमालय यादव पुत्र राम दुलारे यादव निवासी-मल्लपुरवा थाना मदनपुर जनपद देवरिया
बरामदगी का विवरण
01.घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल 02 जिंदा कारतूस व मोटरसाईकिल
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
01.प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह थाना रूद्रपुर देवरिया,
02.उ0नि0 अनिल कुमार प्रभारी एसओजी देवरिया,
03.उ0नि0 गोपाल प्रसाद एसओजी देवरिया,
04.उ0नि0 सादिक एसओजी देवरिया,
05.मु0आ0 शशिकान्त राय एसओजी देवरिया,
06.मु0आ0 योगेन्द्र कुमार एसओजी देवरिया,
07.मु0आ0 धन्नजय एसओजी देवरिया,
08.मु0आ0 दिलीप कुमा थाना रूद्रपुर देवरिया,
09.कां0 मेराज खां एसओजी देवरिया
10.कां0 प्रशान्त शर्मा एसओजी देवरिया
11.कां0 सुदामा यादव एसओजी देवरिया
12.कां0 दिव्यशंकर राय एसओजी देवरिया
13.कां0 राहुल सिंह सर्विलांस सेल देवरिया
14.कां0 विमलेश सिंह सर्विेलांस सेल देवरिया
15.कां0 सुधीर मिश्र सर्विलांस सेल देवरिया
16.कां0 राजेश सिंह थाना रूद्रपुर देवरिया
17.कां0 उमेश चौहान थाना रूद्रपुर देवरिया
18.कां0 स्वतन्त्र कुमार थाना रूद्रपुर देवरिया