रूपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 32 हजार नकली रूपये व अवैध पिस्टल बरामद
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे एसओजी देवरिया व थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा रूपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 32 हजार नकली रूपये व अवैध पिस्टल बरामद l
वादी नवाज शरीफ पुत्र रियासत अली निवासी-विशुनपुर चिरकिहवां थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया द्वारा प्राप्त शिकायत कि उसके फोन नम्बर पर 02-03 दिन से अन्जान व्यक्तियों द्वारा फोन कर कहा जा रहा है कि उनके पास 100 के बहुत ज्यादा नोट हैं मैं उन्हें 01 लाख दूंगा तो वह 03 लाख रूपये देंगे जिसपर थाना रामपुर कारखाना मु0अ0सं0-93/2022 धारा-420 भादंसं का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी एसओजी व थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना मय पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वादी से अभियुक्तों से बात करके 05 लाख रूपये उन्हें देने के बदले 15 लाख रूपये लेने की बात होने के उपरान्त आज दिनांक 02.04.2022 को थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत पटनवापुल के पास से अभियुक्त 01.इमरान अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी साकिन पंचरूखिया घाट थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 02. अंकित प्रजापति पुत्र स्व0 जयप्रकाश प्रजापति साकिन चौराडीह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर अपने साथ एक बड़ा गत्ता अपने साथ लेकर वादी के पास आये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गत्ते में 01 कट था, जिसमें से देखने पर 100-100 के नोट दिखाई दे रहे थे, किन्तु उसके अन्दर खोलकर देखने पर 07 नोट 100-100 के बाद रद्दी कागज भरे हुए थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारा सरगना लतीफ अंसारी पुत्र समतुल्लाह असांरी निवासी चौरादीगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर है, जिसका पेशा ठगी करना है उसी ने हम लोगों को भेजा है, जिसके पास और नकली रूपये तथा पुराने नोट हैं। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त लतीफ अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जहां से 500 रूपये के पुराने 09 नोट, 500 रूपये के 35 नकली नोट, 200 रूपये के 35 नकली नोट, 100 रूपये के 30 नकली नोट तथा 01 अदद अवैध पिस्टल व 03 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामदगी को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-93/2022 में धारा 489बी व 489सी की बढ़ोत्तरी करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01.लतीफ अंसारी पुत्र समतुल्लाह असांरी निवासी चौरादीगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,
02.इमरान अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी साकिन पंचरूखिया घाट थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
03.अंकित प्रजापति पुत्र स्व0 जयप्रकाश प्रजापति साकिन चौराडीह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण
100 रूपये के 7 असली नोट, 500 रूपये के पुराने 09 नोट, 500 रूपये के 35 नकली नोट, 200 रूपये के 35 नकली नोट, 100 रूपये के 30 नकली नोट तथा 01 अदद अवैध पिस्टल व 03 अदद जिंदा कारतूस
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
01.उ0नि0 अनिल कुमार थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना
02.उ0नि0 अनिल यादव प्रभारी एसओजी देवरिया
03.उ0नि0 गोपाल राजभर एसओजी देवरिया
04.उ0नि0 सादिक परवेज एसओजी देवरिया
05.उ0नि0 मुन्नीलाल थाना रामपुर कारखाना
06.हे0का0 शशिकान्त राय एसओजी देवरिया
07.हे0का0 योगेन्द्र प्रसाद एसओजी देवरिया
08.का0 प्रसान्त शर्मा एसओजी देवरिया
09.का0 मेराज खान एसओजी देवरिया
10.का0 विमलेश सिंह सर्विलांस टीम देवरिया
*नोटः-पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000/-रूपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।