बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के संचालन समिति की हुई बैठक
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल और 7 अप्रैल से बाबा साहब की जंयती 14 अप्रैल तक पार्टी द्वारा मनाये जाने वाले समरसता सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की तैयारी के लिये इस कार्यक्रम के संचालन समिति की बैठक औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर हुयी।बैठक में 6 से 14 तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा किया गया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाउपाध्यक्ष और समरसता सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक अरुण सिंह ने बताया कि 7 से 14 अप्रैल बाबा साहब की जयन्ती तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिये जिम्मेदारी दे दी गयी है।8 अप्रैल को महापुरुषों के मूर्तियों की साफ- सफाई व माल्यार्पण कार्यक्रम के लिये नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय और मीडिय प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय को,10 अप्रैल को चिकित्सा शिविर भटनी के लिये डा. नरेंद्र पाल, उग्रसेन राव,पंकज मणि को,लार के चिकित्सा शिविर के लिये डा. विभा सिंह, डा. एस. एस. सिंह,राजकुमार उपाध्याय,अनिल पाठक,अरविन्द सिंह को, 11 अप्रैल को कुष्ठ आश्रम में फल वितरण के लिये सभासद गोविंद चौरसिया,सीमा जायसवाल, ममता शाह को,12 अप्रैल स्वच्छता अभियान के लिये सभासद दिनेश शुक्ला, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय को,13 अप्रैल जिला अस्पताल ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर के लिये युवा मोर्चा को दिया गया है तथा 14 अप्रैल बाबा साहब की जयन्ती पर संगोष्ठी का आयोजन टाउन हाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी आडिटोरियम में किया जायेगा।ये सभी कार्यक्रम सफल हो इसके लिये सभी कार्यकर्ता काम मे लगे है।
जिलामहामंत्री और स्थापना दिवस कार्यक्रम के संयोजक रविन्द्र किशोर कौशल ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर झण्डा लगायेंगे,झंडा जिला कार्यालय औरा चौरी से प्राप्त किया जा सकता है।सुबह 9 बजे मण्डल स्तर और जिला स्तर पर झण्डारोहण सुबह 8.30 बजे किया जायेगा ,फिर स्लोगन लिखे तख्तियों और पार्टी झंडे के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी।इसके बाद झण्डारोहण वाले स्थान पर ही 10 बजे से एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन सभी लोग सुनेंगे।बूथ समिति के सदस्य भी अपने-अपने बूथों के हर घर पर झण्डा लगाने के बाद 10 बजे टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुनेंगे।
बैठक में उग्रसेन राव,अम्बिकेश पाण्डेय,सीमा जायसवाल, ममता शाह,राजकुमार उपाध्याय, अशोक मणि त्रिपाठी,रानू सिंह,पी.एस. राव,पंकज मणि,रिंकू सिंह सैंथवार,सन्नी शाही आदि रहे।