जनपद देवरिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हुआ
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भलुअनी मे दिनांक 4 अप्रैल 2022 को हुआ जिसके तहत भलुअनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिपरा खेमकरन में भव्य आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक बरहज विधानसभा श्री दीपक मिश्रा जी उर्फ शाका जी , एडीएम बरहज श्री ध्रुव नारायण शुक्ला, bdo श्री संजय शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी भलुअनी श्री सूरज कुमार सिंह और साथ समस्त arp गण श्रीमती अंजनी द्विवेदी,अजय मणि ,अंकुर शिवम त्रिपाठी,दिनेश जी,आशुतोष जी भी उपस्थित थे।ब्लॉक के सम्मानित शिक्षक भी उपस्थित थे।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को स्कूल से जोड़ना था एक भी बच्चा अगर शिक्षा से वंचित रह जाता है तो इसकी जिम्मेदारी पूरी समाज की होती है। इसी विषय पर केंद्रित स्कूल चलो अभियान का आगाज किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ । प्राथमिक विद्यालय खुखुन्दू नंबर वन के बच्चियों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति सरस्वती वंदना ,स्वागत नृत्य, सुषमा मिश्रा ps भैदवा स्वागत गान आदि अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए कोरोना काल के बाद बच्चे जो कि विद्यालय से बहुत दूर हो गए उनके हित के लिए सभी को सकारात्मक विचार रखते हुए कर्म क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।