पत्रकारों के गिरफ्तारी के विरोध में सपा सुभासपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे बलिया के पत्रकार नवीन ओझा की गिरफ्तारी के विरोध में सपा नेता विजय रावत तथा सुभासपा नेता चंद्रशेखर राजभर गुड्डू के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए बरहज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सपा नेता विजय रावत ने कहा सरकार पत्रकारों के आवाज को दबाना चाहती है जिस पत्रकार ने बहादुरी का परिचय देते हुए नकल गिरोह का भंडाफोड़ किया , उसको सम्मानित करने के बजाय सरकार उनको प्रताड़ित कर रही है । सुभासपा नेता चंद्रशेखर राजभर गुड्डू ने कहा की पत्रकारों का उत्पीड़न सपा सुभासपा संगठन हरगिज बर्दास्त नही करेगा । इस दौरान सुधीर निषाद , अनिल निषाद , विकास यादव , अली हुसैन , राजू यादव , हरेंद्र यादव , चुन्नीलाल राजभर , मुकेश यादव , सतीश , श्रवण, राजू आदि मौजूद रहे ।