एक युवक की दर्जनों लोगो ने की जमकर पिटाई
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के राम नाथ देवरिया का एक मामला सामने आया जहा एक युवक की दर्जनों लोगो ने की जमकर पिटाई की l
पीड़ित का नाम कमलेश कुमार गौतम बताया जा रहा है युवक के मुंह से खून निकलना रहा है हालत नाजुक l किसी ने इसकी सुचना देवरिया कोतवाली पुलिस को दी जिससे कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पे पहुंचकर युवक की जान बचायी जिसका इलाज सादर अस्पताल देवरिया मे चल रहा है l