भाजपा किसान मोर्चा ने चलाया सम्पर्क अभियान
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा देवरिया-कुशीनगर भाजपा एम.एल.सी प्रत्याशी डॉ रतनपाल सिंह के समर्थन में रामपुर कारखाना विधानसभा के ग्राम-खजुरिया में ग्रामप्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा ने देवरिया कुशीनगर के लिए एम.एल.सी प्रत्याशी के रूप में एक युवा एवं कर्मठशील को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने छात्र राजनीति के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है,
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के गांव-गरीब किसान कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिये डॉ रतन पाल सिंह को अपना समर्थन दे और किसान मोर्चा के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क करें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रोहित राय ने कहा कि ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते है।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री हरीश त्रिपाठी, मनोनीत सभासद बरियारपुर कृष्णानंद गिरी, प्रेम निवास पांडेय, सोनू शाही, राजीव पांडेय, महेश गुप्ता, नसीम मंसूरी, राम निवास गोड़, त्रिलोकी प्रसाद सहित दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।