सोनहूला रामनगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे आरोग्य भारती व आयुर्वेद विभाग देवरिया स्वास्थ्य विभाग देवरिया के सहयोग से क्षेत्रीय आयुर्वेद/यूनानी अधिकारी डॉ डीके चौरसिया के निर्देशन में देवरिया जनपद के तरकुलवा विकास खंड के ग्राम सभा सोनहूला रामनगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर स्वस्थ जीवन शैली योग आयुर्वेद का शिविर आयोजित किया गया।। शिविर को संबोधित करते हुए आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि आज पूरा विश्व योग और आयुर्वेद पर विश्वास कर रहा है। ऐसे में लोगों का रुझान योग आयुर्वेद के तरफ तेजी से हो रहा है।।
चिकित्सा शिविर में नेत्र विकार और रक्तचाप और रक्ताल्पता के मरीज बहुतायत मिले।। उक्त शिविर में करीब 220 लोगो का निशुल्क जाँच कर निःशुल्क दवा वितरित की गई।। शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री श्रीमती रजनी पांडे ने कहा कि आज पूरा विश्व भारतीय चिकित्सा पद्धति योग और आयुर्वेद का लोहा मान चुकी हैं,इस अवसर पर लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण करना सराहनीय प्रयास है।। आरोग्य भारती द्वारा समय समय पर इस तरह के आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।।
कार्यक्रम का संचालन संजय राजभर ने किया।। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्कर यादव, अनिता गुप्ता राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारका के फार्मासिस्टश्री प्रमोद कुमार तिवारी, वार्ड बॉय ,रतन, ,योग प्रशिक्षक मजहारुल, प्रीति सिंह, छठू राजभर, आई एम सी तुलसी के शिप्रा निषाद,राकेश कुमार गुप्ता, सिहासन गुप्ता, मिर्ज़ा जावेद, रवि लैब टेक्नीशियनचंद्र कमल,सरिता पांडेय, रीता जायसवाल आदि उपस्थित रहे।