पंजाब नैशनल बैंक, शाखा भाटपार रानी के 12 वें स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी मे दिनाँक 10-04-2022 को उपजिलाधिकारी भाटपार रानी आरपी वर्मा क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी पंचमलाल कर्मठ तहसीलदार भाटपार रानी अश्विनी कुमार ऊर्जावान मण्डल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक रवि भूषण झा, भाटपार रानी पंजाब नेशनल बैंक व्यवहार कुशल मैनेजर दीपक कुमार चौधरी व सुनील कुशवाहा कुलदीप साह उनके सहकर्मी एवम ग्राहकों के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। धूमधाम से 12वे स्थापना दिवस को मनाया गया ।
पंजाब नेशनल बैंक को रंग-बिरंगे गुब्बारों से दुल्हन की तरह सजाकर मनाया गया भाटपार रानी के प्रमुख व्यवसायीकरण भी उपस्थित थे जिसमें बहुरानी बस्त्रालय से प्रकाश गुप्ता अरविंद सिंह कृष्णा गुप्ता कृष्णा बुक डिपो नेहा ट्रेडर्स आदि प्रमुख व्यवसाई गण उपस्थित रहे।