महज़ 3 साल 8 माह के बच्चे ने रखा रोजा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र मे भटनी नगर के हरिकृतन मुहल्ला निवासी महज़ 3 साल 8 माह के बच्चे ने रखा रोजा l
ये माह रमज़ान महीने का पवित्र महीना चल रहा है और इस्लाम धर्म के अनुयायी रोज़ा रख रहे हैं। भटनी नगर के हरिकृतन मुहल्ला निवासी रेहान हैदर पुत्र जलालुद्दीन 3 वर्ष 8 माह ने भी अप्रैल की चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में रोजा रख कर कमाल कर दिया है। इस छोटी सी उम्र में रेहान कुल लगभग 14 घण्टे निर्जल रहकर उपवास रख कर रोज़े के महत्व को बता दिया । बता दें कि रमजान का पाक महीना बड़ा ही मुक़द्दस महीना होता है जिसमे बड़े, बुजुर्ग, औरतें, बच्चे सभी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते है और ये महीना तीन असरों में बंटा होता है पहला रहमत दूसरा मग़फ़िरत और तीसरा शैतान से छुटकारा।छोटा से मासूम रेहान हैदर ने भी अब्बू व बड़े अब्बू आदि को रोज़ा रखते देख ठाना की हम भी रोज़ा रखेंगे।उसने सुबह में उठकर सेहरी की और फिर शाम को सूरज डूबने के वक़्त तक रोज़ा रखा और अज़ान की आवाज़ कानो में पड़ते ही इफ्तार किया।रेहान के पहले रोज़े में हज रोज़ा कुशाई के बाद रेहान हैदर के बड़े अब्बू निजामुद्दीन, मैनुद्दीन रियाजुद्दीन उर्फ भोलू साथ अब्बू जलालुद्दीन एवं अम्मी मेहराज बानो सहित पूरे परिवार ने खुशी जाहिर की और रेहान को दुआएँ दी।