कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किये जाने हेतु जारी हुआ दिशा-निर्देश
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे अपर जिला मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज ने मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किये जाने हेतु जारी दिशा-निर्देश के संबंध में निर्देशित किया है कि जनपद के सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी व निजी कार्यालयों, न्यायालयों व स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया जाए।
जनपद में पुलिस, नगर निकाय व अन्य विभागों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पुनः प्रभावी रूप से क्रियाशील कराकर प्रचार-प्रसार कराया जाय। वैक्सीनेशन के लिए एक विशेष अभियान चलाकर 12-14 वर्ष आयु,15-17 वर्ष आयु एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए और वूस्टर डोज हेतु अर्ह व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाय।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि उपर्युक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन / अनुश्रवण कराना सुनिश्चित करें।