वित्तीय वर्ष 2022-23 से दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के बायोमैट्रिक अटेण्डेस प्रक्रिया लागू किये जाने का निर्देश हुआ प्राप्त
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिलाधिकारी जे0पी0 सिंह के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के बायोमैट्रिक अटेण्डेस प्रक्रिया लागू किये जाने का निर्देश प्राप्त है, तत्कम में शैक्षिक सत्र में 75 प्रतिशत या उससे ऊपर उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य होगी। उक्त उपस्थिति आधार बेस उपस्थिति प्रणाली (भौतिक रूप से कक्षाओं के संचालन होने पर) को स्थापित करके प्रत्येक माह उपस्थिति प्रमाणित करने एवं यथास्थान छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड करने का उत्तरदायित्व संस्था का होगा। यदि किसी छात्र/छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है तो ऐसे छात्र छात्रवृत्ति हेतु पात्र नहीं होंगे तथा छात्र को यदि भुगतान हो गया है, तो भुगतानित धनराशि छात्र अथवा संस्था को वापस करनी होगी। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 से नियमावली की व्यवस्थाओं के अनुसार प्रदेश में संचालित एवं छात्रवृत्ति हेतु मास्टर डाटा में सम्मिलित समस्त राजकीय, अनुदानित व मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेशित एवं अध्ययनरत छात्र छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का आनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों का आधार बेस उपस्थिति प्रणाली (बायोमैट्रिक अटेण्डेंस) की व्यवस्था करायी जानी है। इस हेतु प्रत्येक शिक्षण संस्थान छात्रों के बायोमैट्रिक अटेण्डेंस हेतु उपकरण लगाया जाना है। प्रत्येक संस्थान स्तर पर छात्रों के पाठ्यक्रमवार अटेण्डेस को राज्य स्तर पर एन०आई०सी० योजना भवन लखनऊ व श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड, लखनऊ के स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जानी है।
शैक्षिक सत्र में 75 प्रतिशत या उससे ऊपर उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा होगी अनुमन्य
बायोमैट्रिक अटेण्डेंस के क्रियान्वयन हेतु जनपद में डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक 28 अप्रैल को
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि उक्त के अनुपालन में बायोमैट्रिक अटेण्डेंस के क्रियान्वयन हेतु जनपद में दशमोत्तर कक्षाओं को संचालित करने वाले समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य / प्राचार्य की एक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 28 अपैल को गाँधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में आयोजित की गयी है। 28 अप्रैल को राजकीय इण्टर कालेज / सहायता प्राप्त इ०का / राजकीय एवं प्राईवेट पालिटेक्निक / राजकीय एवं प्राईवेट आई०टी०आई० / राजकीय / वित्तविहीन डिग्री कालेज / पैरामेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य/प्रचार्य की बैठक 11 बजे से 12 बजे तक(प्रथम पाली) तथा वित्तविहीन मान्यता प्राप्त इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य/प्रचार्य की बैठक 01 बजे से 02 बजे तक(द्वितीय पाली) आयोजित होगी।