मार्ग दुर्घटना में पत्रकार घायल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) ददेवरिया जिले मे 25 अप्रैल को घटना का कवरेज करने गए आज अखबार के अपराध संवाददाता को एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ठोकर मारकर फरार हो गए। आस पास के लोग उन्हें इलाज के अस्पताल ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी मन्नान अहमद (32)पुत्र मुनीर अहमद एक दैनिक समाचार पत्र पत्रकार है। सोनुघाट के पास एक घटना का कवरेज के लिए गए थे। कि सामने से तेज़ रफ़्तार एक मोटरसाइकिल ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे उनके पैर में गम्भीर चोट लग गयी। आस पास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए।जहा उनका इलाज चल रहा है।