आदित्य नाथ त्रिपाठी ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बनकर किया देवरिया जिले का नाम रोशन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिसवा तिवारी के अमर नाथ त्रिपाठी के सुपुत्र आदित्यनाथ त्रिपाठी ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर ( पॉयलेट) मैं चयन हुआ है किस बात को लेकर सभी क्षेत्र वासियों में पूरी तरह से चर्चा का विषय है और उनके शुभचिंतकों द्वारा उन्हें शुभकामना संदेश दिया जा रहा है और उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर की ट्रेनिंग में भेजा जा चुका है आदित्य नाथ त्रिपाठी से बात हुई थी उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत और लगन है मेरे माता पिता और मेरे गुरुजनों का सम्मान मेरे पायलट फ्लाइंग ऑफिसर होने पर बढ़ा हुआ है जो उनके लिए खुशी का विषय है मैं अपने माता-पिता गुरुजनों के
आशीर्वाद से इस लक्ष्य को प्राप्त किया ह मेरा पत्रिका स्थान जनपद देवरिया के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सिसवा तिवारी है जहां से मुझे सर्वाधिक शुभकामनाएं प्राप्त हुआ है। आदित्य नाथ त्रिपाठी के पिता अमरनाथ त्रिपाठी और उनकी माता श्रीमती मिथिलेश तिवारी से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि आज मेरे परिवार का सम्मान बढ़ा है और मेरी आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे हैं हमें गर्व है ऐसे अपने बेटे पर जिसने हम सभी का सम्मान बढ़ाकर और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है मेरी दुआएं हर पल अपने बेटे के साथ हैं। जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो, यही मेरा आशिर्बाद है बधाई देने वालों में श्री सर्वदेव मिश्रा रविंद्र कुशवाहा सांसद सलेमपुर सलेमपुर विधानसभा के
पूर्व विधायक काली प्रसाद संदीप पाण्डे दैनिक जागरण दिल्ली पंकज मिश्रा लालू मिश्राअजीत मिश्रा इंद्रजीत मिश्रा कैलाश मिश्रा श्री नाथ तिवारी नीरज मिश्रा लालबाबू ओम प्रकाश मिश्रा नीरज मिश्रा संजय मिश्रा रावकात तिवारा राजन शुक्ला जका दुब गापाल तिवारा जगदंबा त्रिपाठी शीला तिवारी गुड्डी त्रिपाठी मिराज अब्दुल्ला मारूफ अंसारी संजय पांडे नवरत्न वर्मा आदि प्रमुख लोगों ने उनके जन्मदिवस वह फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर बधाई देकर आशीर्वाद दिया