गर्भवती व घात्रि महिलाओ को आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ ने बांटा पोघाहर
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के बढ़नी सिद्धार्थनगर कस्बे के वार्ड नं0 2 मुडिला खास आंगनबाड़ी केंद्र पर 104 गर्भवती
महिलाओं धात्री महिला एवं बच्चे को पूर्व सभासद माया
देवी के हाथो से पोषाहार का वितरण किया गया गया।
इस दौरान उपस्थित महिलाओं को पोषाहार के बारे में
विस्तार से जानकारी दी गई।
आँगन बाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती महिला और धात्री
महिलाओं एवं बच्चों को पोषाहार बांटा गया।आगन बाड़ी
कार्यकत्री रश्मि मिश्रा ने बताया है कि हर माह को
आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार दिया जाता है।जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत सात से 3 वर्ष तक के बच्चों व 104 गर्भवती महिलाओं धात्री महिला को दलिया, चने की दाल,सरसो तेल आदि वितरण किया गया l