शादी समारोह से लौट रहे युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मुजुरी चौराहे पर बुधवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई । मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए देवरिया भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, भटनी थाना क्षेत्र के उसका गांव निवासी मनीष सिंह पुत्र शारदा सिंह (23) अपने रिश्तेदार सुनील कुमार के साथ तिलक समारोह से लौटकर वापस आ रहे थे। अभी वे भरथुआ-भटनी मार्ग पर मुजुरी चौराहे के समीप पहुचे थे कि ट्रैक्टर – ट्राली से जा भिड़े। बाइक रफ्तार इतनी अधिक थी कि बाइक उछल कर सड़क से करीब 50 मीटर दूर जा गिरी। सिर पर चोट लगने के कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां आस-पास के लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक दोनों के शादी समारोह से वापस आ रहे थे जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई l