राजकीय इंटर कॉलेज में लेखक को किया गया सम्मानित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देव देवरिया के सभागार में पायनियर इंग्लिश क्लासेज के निदेशक एवं लेखक बृजेश सिंह द्वारा लिखी दो पुस्तकों का विमोचन प्राचार्य प्रदीप कुमार शर्मा के हाथों हुआ । इससे पहले श्री शर्मा ने माल्यार्पण कर बृजेश सिंह का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
अपने संबोधन में बृजेश सिंह ने कहा कि अंग्रेजी बेहद रोचक एवं आसान भाषा है, इसे पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चों के लिए और भी आसान बनाने हेतु हमने सरल भाषा में एक जादुई किताब लिखी है, जिसे दर्जनों विद्यालयों में इस सत्र से शामिल किया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय परिवार एवं श्री शर्मा जी का इस विशेष सम्मान के लिए आभार जताया ।
छात्रों को संबोधित करते हुए श्री प्रदीप शर्मा ने कहा की हमे गर्व हो रहा है की पूरे पूर्वांचल में सम्मानित यह लेखक हमारे जनपद का गौरव हैं और साथ ही बतौर अतिथि लेक्चरर समय समय पर जीआईसी में अपनी सेवाएं देते रहे हैं । उन्होंने कहा कि अब सरकार की मनसा के अनुरूप अंग्रेजी माध्यम से भी पढ़ाई शुरू हो चुकी है, जो सीमित आय वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं । आप सब गर्मी की छुट्टियों में अंग्रेजी सीखकर अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं । अंग्रेजी की अच्छी जानकारी के अभाव में बेहतर कैरियर की उम्मीद करना बेमानी होगा ।
उक्त अवसर पर विद्यालय के दर्जनों अध्यापक गण एवं हजारों छात्र उपस्थित रहे।