देवरिया जिले किसान सम्मान निधि पात्रता जाँच के लिए अधिकारियो का लगा कैम्प
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के लार शासन आपके द्वार के तर्ज पर आज किसान सहायक अधिकारी,लेखपाल,किसान मित्र एवं ग्राम प्रधान के देख रेख में किसान सम्मान निधि के पात्र एवं अपात्र लोगों की जाँचकर पूरी पारदर्शिता के विधिक कार्रवाई की गई।यदि पति-पत्नी दोनों इसका लाभ ले रहे हैं, तो एक का नाम खारिज किया गया, जिससे सरकारी खजाने पर अतिरिक्त भार में बद्धि न हो। साथ ही जो लोग सरकारी पेंशनर है और वो भी अपनी आय को छुपाकर इसका लाभ ले रहे है,ऐसे सैकड़ो अपात्र लोगों को चिह्नित किया गया और नाम खारिज किया गया है।
यह सरकार द्वारा सरेंडर करने का अंतिम मौका है इसके बाद गलत तरीके से लाभ लेने वाले व्यक्तियों पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।इस मौके पर किसान सहायक अधिकारी सुरेश चौहान, लेखपाल श्रीकांत यादव,किसान मित्र ,ग्राम प्रधान रामनारायण यादव,गाँव के अन्य किसान राम जी सिंह,अमरेश सिंह,अजय सिंह, नंदन यादव,कमलेश यादव,वीर बहादुर सिंह,विंध्याचल सिंह, रामललित सिंह,बाजीलाल यादव इत्यादि उपस्थित रहे।