सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को होगा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालय पर पूर्वान्ह 10 बजे से 02 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन हेतु विस्तृत दिशा
निर्देश निर्गत किये गये है, जिसके अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद के पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें
अपर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने शासन द्वारा निर्गत विस्तृत दिशा निर्देश दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने वाले सांसद एवं विधायक गण को सम्मानपूर्वक बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
आयोजन स्थल के मुख्य द्वार पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का बैनर लगाया जायेगा एवं उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में प्रेस व अन्य माध्यमों से जन सामान्य को अवगत भी कराया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदनों की प्राप्ति, पंजिकाओं के प्रारूप एवं पंजीकरण की व्यवस्था का उल्लेख किया जाएगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण एवं अनुश्रवण के सम्बन्ध में विभागवार/श्रेणीवार प्रार्थना पत्रों का विभाजन करते हुए उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। राजस्व परिषद एवं शासन के अधिकारीगण द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवसों का औचक निरीक्षण किये जाने पर निरीक्षण आख्या हेतु चेक लिस्ट निर्गत की गयी है।