भूमाफिया द्वारा किया गया जमीन कब्जा को मुक्त
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भूमाफिया द्वारा किया गया जमीन कब्जा को मुक्त कराया गया |
जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के भागलपुर ब्लॉक के विशुनपुरा में मन्दिर की जमीन कब्जा किया गया था, वहां सुबह मौके पे पहुँच कर तहसीलदार व सीओ सलेमपुर को मौके पे बुला कर पूरे गांव में किए गए कब्जा को दिखाया।व जिस मन्दिर की जमीन को कब्जा किया था उसे मुक्त कराया गया।वर्तमान लेखपाल को हटा कर नापी करने के लिए पांच लेखपालों की नई टीम बनाई गई, टीम कल पहुँच कर नापी करके जमीन मन्दिर को देगी।हर हाल में विद्यालय सहित गांव की जमीन कब्जा मुक्त करवा कर गांव से भय का माहौल समाप्त करवा कर अन्य शेष सभी कार्रवाई करवाया जाएगा
अरुण कुमार सिंह”गुड्डु
हियुवा-जिला मंत्री देवरिया
प्रभारी-लार,सलेमपुर,भागलपुर