कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है भाटपार रानी क्षेत्र मे बने केन यूनियन की नाली
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत भाटपार रानी के वार्ड नंबर 3 के डॉक्टर मुन्ना पंडित के सामने बनी नाली जो केन यूनियन के रास्ते बीच में होकर जाती है वह नाली टूट गई है जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है नगर पंचायत के अधिकारी कान में तेल डाल कर सो रहे हैं नाली में गंदगी का अंबार है नाली की देखने वाला कोई है ही नहीं ।वहां पर रहने वाले लोगों और छात्र- छात्राओं में नगर पंचायत के प्रति भारी गुस्सा दिख रहा था नगर पंचायत के अधिकारी एक बार मौके का मुआयना करें जिससे यह ज्ञात हो सके कि कि यह कितना खतरनाक है जिसे कभी भी किसी की जान जा सकती है l