ई-स्टाम्प की उपलब्धता से जनसामान्य को विशेष सुविधा तथा राजकीय कोष में वृद्धि भी सहायक आयुक्त स्टाम्प
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
पी0एन0सिंह ने बताया है कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक ई स्टाम्प के प्रयोग को बढ़ावा देने ताकि भौतिक स्टाम्प पेपर की छपाई, ढुलाई आदि खर्चे को कम करने के उद्देश्य से एंव जनमानस को उपयुक्त स्टाम्प पेपर की प्राप्ति सुलभता से हो सके इस निमिŸा जनपद में माह जुलाई से वैध लाईसेंस धारक स्टाम्प विक्रेताओं को ई-स्टाम्प ए0सी0सी0 नियुक्त करते हुए ई स्टाम्प का विक्रय का शुभारम्भ माह जुलाई में हुआ। जनपद श्रावस्ती में विगत पांच वर्षो में जहां ई स्टाम्प पेपर का विक्रय लगभग शून्य था की तुलना में जनपद श्रावस्ती माह जुलाई 2020 में रू0 57,63,190, माह अगस्त में रू0 65,19,184 तथा माह सितम्बर में रू0 82,87,730 कुल रू0 2,05,70,104 का ई स्टाम्प पेपर निर्गत हुए। वर्तमान में जनपद श्रावस्ती में 13 स्टाम्प वेण्डरों को ई स्टाम्प ए0सी0सी0 नियुक्त कर दिया गया है। ई स्टाम्प के प्रचलन से पक्षकारों को एक ही स्टाम्प पेपर पर किसी भी मूल्य का ई स्टाम्प उपलब्ध है और वह भी तहसील परिसर में इस सुविधा से जनसामान्य को विलेखों के पंजीकरण में आशातीत सुविधा मिल रही है। इस सम्बन्ध में जनपद के उन सभी युवक/युवतियों को जिन्हें कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान है वे चाहें तो स्टाम्प वेण्डर के लाईसेंस प्राप्त कर, ई स्टाम्प ए0सी0सी0 नियुक्ति के लिए विहित प्रारूप पर आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी के लिए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), सहायक आयुक्त स्टाम्प या सभी सब रजिस्ट्रार आॅफिस में सम्पर्क कर सकते है। इस सम्बन्ध में जनसामान्य को यह सूचित किया जाता है कि ई स्टाम्प पेपर किसी भी मूल्य का क्रय किया जा सकता है। यदि किसी भी व्यक्ति को ई स्टाम्प पेपर में क्रय करने में कोई असुविधा या अन्य शिकायत होती है तो वह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), सहायक आयुक्त स्टाम्प, श्रावस्ती के कार्यालय में शिकायत कर सकता है/