जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, श्रावस्ती श्री साकेत बिहारी श्दीपकश् के तत्वाधान मे दिनांक 09.11.2020 को विधिक सेवा दिवस के रूप मे मनाते हुए शिविर मे उपस्थित लोगो को कानून की जानकारी दी गयी। साथ ही लोगो को सुलभ कानूनी न्याय के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ ;सिविलजज, प्रवर खंडद्ध, श्रावस्ती के श्री जयहिंद कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 09 नवम्बर को राष्ट्र्ीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्र्ीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस की शुरूआत पहली बार वर्ष 1995 मंे भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गो को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए की गयी थी। निःशुल्क विधिक सेवाएंे राष्ट्र्ीय स्तर पर, राज्य स्तर पर जिला स्तर पर, तालुका, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, मा0 उच्च न्यायालय स्तर पर की जाती है। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, के अंर्तगत समाज के कमजोर वर्गो को निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिए और विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए उद्येश्य से किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में श्री प्रभात सिंह सिविल जज।अवर खंड। श्रावस्ती आशुतोष पाठक, राकेश कुमार श्रावस्ती, पीयूष कृष्ण मिश्रा, दयाराम, ब्रम्हवादिनी शुक्ला, अफरोज फातिमा, राकेश चैहान, उमाशंकर भार्गव, संजय, सुशील मिश्रा, शंभू यादव, दीप चन्द्र सरोज, आदि उपस्थित आये/
Top1 india news