लार क्षेत्र के कौसड़-सुतावर मुख्य मार्ग की स्थिति जर्जर होने से राहगीरों का चलना मुश्किल
1 min read
रिपोर्ट – मो सद्दाम हुसैन
देवरिया: जिले के लार विकास खण्ड के कौसड़-सुतावर मुख्य मार्ग की स्थिति जर्जर और दयनीय हो गई है। इस पर साधन तो क्या आप पैदल भी ठीक से नहीं चल पाएंगे। यहां तक कि राहगीरों ने रास्ता चलना ही छोड़ दिया। यह मार्ग सुतावर इंटर कालेज मोड़ से होकर कौसड़, खेमादेई, चौमुखा, भसकरी, पिंडी, रामजानकी मार्ग से होकर लार एवं बिहार को जोड़ता है। जो मानक के अभाव में पुनः बोल्डर में तब्दील हो गई है कौसड़-सुतावर मुख्य मार्ग का शिलान्यास पिछले साल सलेमपुर सांसद और विधायक द्वारा किया गया जो नवंबर माह में बनकर तैयार हो गया। इस तीन किमी. सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 2.71 करोड़ की लागत से करवाया गया। मानकता की बात करें तो यह सड़क पहले कच्ची थी और उसी कच्ची सड़क पर आनन फानन में विभाग द्वारा बिना उचित ऊँचाई और पुलिया के सड़क निर्माण करवा दिया। जब पानी का दबाव बड़ा तो पिच सड़क खोदकर ह्यूम पाइप (साइफन) डाल दिया गया। जिससे यह सड़क जगह जगह और धँस गयी।रही सही कसर इस बरसात ने पूरी कर दी जिससे पूरी सड़क ही ऊजड़कर बोल्डर में तब्दील हो गयी। यदि घटिया निर्माण और मानकता की बात करें तो यह मार्ग लार बाईपास रोड को भी बद्तर स्थिति में पिछे छोड़ दिया है। जिस पर राह चलना दूभर हो गया है। राहगीर अब इस मार्ग को छोड़कर अन्य मार्गो द्वारा अपने गन्तव्य स्थान को जाने को मजबूर है। शिकायत के बाद भी दीवाली के त्यौंहार पर इस सड़क की मरम्मत नहीं हो पायी और अब छठ इत्यादि पर्व भी ऐसे ही बीत जायेगा। विभाग इसको संज्ञान में लेकर इसका पुनः नव निर्माण करवाएंं, जिससे राहगीरों को आने जाने का मार्ग सुगम हो
Top1 India News Deoria