जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष अभियान तिथियों में लोगों से अपने-अपने बूथ पहुंचकर मतदाता सूची की निरीक्षण करने की अपील
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट मो आसिफ खान
श्रावस्ती दिनांक 17 नवम्बर 2020 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट टी0के0 शिबु ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन दिनांक 17.11.2020 से दिनांक 15.12.2020 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। इस अवधि के मध्य दिनांक-28.11.2020, 05.12.2020 (शनिवार) और दिनांक-22.11.2020, 13.12.2020 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि नियत की गयी है। उक्त विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निशुल्क निरीक्षण कराये जाने हेतु एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त फार्मो सहित पूर्वान्ह-10.00 बजे से 04.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
अतः सभी सम्मानित नागारिकों से अपील की जाती है कि उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपने नियत मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के उपरान्त आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 एवं किसी प्रकार की अशुद्व प्रविष्टियों को शुद्व किये जाने हेतु फार्म-8 तथा उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरण हेतु फार्म-8ए भरकर जमा कर सकते है।
Top1 india news