देवरिया में दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने लूटे 5.40 लाख रुपये
1 min read
रिपोर्ट – मो सद्दाम हुसैन
देवरिया: जिले के गौरी बाजार हाटा मार्ग पर बुधवार की दोपहर विशुनपुरा के समीप एसबीआई शाखा से रकम लेकर ग्राहक सेवा केंद्र बखरा जा रहे केंद्र संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संचालक को जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के जिगनी बाजार निवासी सर्वेश्वर उर्फ मनोज पटेल (30) पुत्र स्व. रमेश पटेल पिछले आठ साल से गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बखरा चौराहे पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। बुधवार को वह घर से गौरी बाजार के रामपुर चौराहा स्थित स्टेट बैंक शाखा पहुंचे। बैंक से 5.40 लाख रुपये बैग में रखकर वह अकेले बखरा चौराहे की ओर बाइक से चल दिए। गौरीबाजार-हाटा मार्ग स्थित विशुनपुरा चौराहे के समीप दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्हें ओवरटेक किया। खतरा भांपकर सर्वेश्वर बाइक साइड में लगाकर सर्वेश्वर उर्फ मनोज पटेल सड़क की तरफ भागे। इस दौरान सवारी से भरे टेंपो की तरफ बढ़े और उसमें चढ़ने का प्रयास करने लगे। इस बीच बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गर्दन एवं सिर में गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश बैग में रखे रुपये लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र, एएसपी शिष्यपाल, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
टॉप वन इंडिया न्यूज देवरिया