बेअसर रही दवा और दुआ, नहीं रहे देवरिया के लाल कैप्टन वरुण सिंह
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, 8 दिनों तक मौत से लड़ते रहे l CDS के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में शामिल रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है। तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी सवार थे। इस हादसे में एकमात्र वही जीवित बचे थे, जिनका इलाज जारी था। बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इंडियन एयरपोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शोक जताया।
परिवार के साथ वेलिंग्टन में रहते थे
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले वरुण सिंह (40) वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती तमिलनाडु के वेलिंग्टन में थी। वहीं पर, उनके साथ में उनकी पत्नी और एक बेटा व बेटी भी रहते थे। उनके पिता कर्नल केपी सिंह सेना से रिटायर्ड हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के भोपाल में अपना मकान बनवा रखा है। वह पत्नी उमा सिंह के साथ वहीं पर रहते हैं, जबकि वरुण सिंह के भाई तनुज सिंह नेवी में हैं