भाजपा सरकार में महिलाओं पर बढ़ा अत्याचार:जूही सिंह
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिला के उप नगर भटनी के बहादुर यादव मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में शनिवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम रखा गया। सपा के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। बीजेपी की सरकार रहते हुए महिलाओं के हितों की सुरक्षा नही हो सकती । इसके लिए यह आवश्यक है कि ऐसी सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाए इसके लिए पूरी महिला वर्ग ने अपना मन बना लिया है। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित सपा नेत्री काजल निषाद ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पर पहुच गई है । आम जनमानस आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है।
पूर्व विधायक गजाला लारी ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। सरकार, महंगाई व भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह से विफल है। राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी एवं जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनेगी। गायक साधना सरगम व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सचिन यादव ने पार्टी का गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, सुनील सिंह, विजय कुमार गुप्त, अजय यादव, रमाशंकर यादव,अखिलेश यादव, डा. नीरजा यादव, सुरेन्द्र यादव मौजूद रहे।