देवरिया नगर में पहुच रही जन विश्वास यात्रा के स्वागत को लेकर हुई बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी देवरिया नगर मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला पंचायत परिसर स्थित सदर विधायक के कैम्प कार्यालय पर हुयी।बैठक में कल देवरिया नगर में पहुच रही जन विश्वास यात्रा के स्वागत को लेकर तैयारियों पर चर्चा किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया नगर में पहुचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा।जिस कार्यकर्ता को जिस जगह की जिम्मेदारी दी गयी है,वह वहां समय से 1 घण्टा पहले पहुच कर सारी तैयारियों को पूरा कर ले।यात्रा का पूरे देवरिया नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत करने के लिये भी कतारवद्ध होकर यात्रा मार्ग पर दोनों तरफ लोग रहेंगे। इसके लिये भी जिम्मेदारी तय कर दी गयी है।यात्रा के स्वागत में स्वर्णकार संघ,आईएमए,शिक्षक संघ,सब्जी विक्रेता संग,व्यापार मंडल,अधिवक्ताओं के संगठनों के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों से बातचीत कर रहा हूँ कि जन विश्वास यात्रा के स्वागत में वे लोग भी उपस्थित रहे।
नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि कल 24 के यात्रा आगमन,रात्रि विश्राम और अगले दिन 25 के यात्रा निकले तक के लिये अलग-अलग स्थानों पर नगर मण्डल के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो गयी है।जिसको जिस जगह की जिम्मेदारी दी गयी है ,उस जगह पर यात्रा के स्वागत की सारी व्यवस्था उनको समय से पूरी कर लेनी है।आज रात तक पूरे नगर को झण्डा, बैनर से हर हाल में सजा दिया जायेगा।स्वागत करने पहुचने वाले लोगो के हाथ मे पार्टी का झण्डा, पुष्प और गले मे पार्टी का पट्टा हो इसकी व्यवस्था कर दी गयी है।
बैठक में यात्रा के विधानसभा प्रभारी अभिषेक राय अंकुर,अम्बिकेश पाण्डेय,दुर्गेशनाथ त्रिपाठी,दिनेश गुप्ता, अनिल गुप्ता,संजू सोनी,दीपक वर्मा,अतुल पासवान,बंटी जायसवाल,अश्वनी मणि बजरंगी,कृष्णा सोनी,हंसनाथ यादव,नीलरतन जायसवाल आदि रहे।