धान लदी ट्रॉली के साथ किसानों ने दिया धरना
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे अनाज की खरीद न होने से नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मंगलवार को धान लदे वाहनों के साथ शहर के सुभाष चौक पर धरना दिया। किसानों की भीड़ देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। धरना स्थल पर एडीएम वित्त एवं राजस्व सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। साथ ही शीघ्र मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
भाकियू के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से किसान ट्रैक्टर-ट्राली, पिकअप पर धान लाद कर शहर में पहुंचे और सिविल लाइन पर डीएम आवास के सामने से सुभाष चौक तक सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर दिया। इसके बाद भाकियू जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप शाही, प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष सतीश चंद ओझा व उपाध्यक्ष विनय सिंह के नेतृत्व में किसानों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने धरना शुरू कर दिया।
किसान नेता ने कहा कि क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं की जा रही है। उन्हें राइस मिलरों के पास भेजा जा रहा है, जहां मनमानी की जा रही है। किसानों के उपज में कमी दिखाकर कटौती की जा रही है। ऐसे में किसान औने-पौने दाम पर बिचौलियों को बेचने को मजबूर हो रहे हैं। कहा कि क्रय केंद्रों को शीघ्र शुरू कराकर धान की खरीद कराई जाए। साथ ही व्यापारियों की खरीद पर रोक लगाने के साथ राइस मिल पर खरीद न की जाए।
उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र राउतपार पर अनियमितता बरती गई है। इसकी जांच कराकर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे काली सूची में डाला जाए। कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान न होने से किसान परेशान हैं। गन्ना किसानों का 18 करोड़ रुपये बकाया है। उसका शीघ्र भुगतान कराया जाए। तहसीलों पर क्षतिपूर्ति के नाम पर लेखपालों ने किसानों का उत्पीड़न किया। इस मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस समय जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में फसल की सिंचाई में किसान जुटे हैं। दिन में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न मिलने से सिंचाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में दिन में भी बिजली की आपूर्ति की जाए, जिससे किसानों सिंचाई करने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांग पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद भाकियू नेताओं ने मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र सिंह को सौंपा।
इस दौरान मुुन्ना सिंह, राजेश कुमार सिंह, सदानंद यादव, चंद्रदेव सिंह, विनोद गुप्ता, जयनाथ यादव, राणा सिंह, मानव, जगत पासवान, धनंजय सिंह, हरेंद्र सिंह, विद्यासागर प्रजापति,लल्लन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।