देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र मे युवक ने लगाई फांसी
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नरसिंहडाढ निवासी 15 जनवरी की देर रात जय प्रकाश सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह अपने घर में पंखे से रस्सी के सहारे फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि जब भोर होने जय प्रकाश सिंह के दरवाजे का फाटक नहीं खुला तो उनके पिता को चिंता होने लगीं काफी शोरगुल के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तब पिता श्रीकांत ने ग्रामीणों की सहायता से दरवाजा तोड़ अंदर गए तो उनके होश ही उड़ गए। जिसके सूचना ग्रामीणों द्वारा नजदीकी पुलिस स्टेशन मईल को दिया गया घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मईल प्रमोद सिंह के द्वारा यह बताया गया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरसिंहडाढ मैं एक युवक की फांसी लगा लेने की सूचना प्राप्त हुई है घटना पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया है पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के विषय में कुछ कहा जा सकता है।