डीएम ने आधे दर्जन वैक्सीनेशन केन्द्रों, मतदेय स्थलो एवं कोविड पोर्टल पर डाटा अपलोडिंग कार्य का किया औचक निरीक्षण
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन सलेमपुर एवं भाटपाररानी तहसील अन्तर्गत आधे दर्जन वैक्सीनेशन केन्द्रों, मतदेय स्थलो एवं विकास खण्ड सलेमपुर में चल रहे कोविड पोर्टल पर डाटा अपलोडिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान लेखपालो, कोटेदारों, ग्राम प्रधानो, सभासदो सहित जुडे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ छूटे हुए सभी व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। बीएलओ को उन्होने दिया निर्देश दिया कि जेण्डर रेशियो और बढाने के लिए मतदाताओं का नाम जोडे जाने हेतु फार्म-6 लिए जाये और उनके नाम सूची में सम्मिलित कराये जाये। उन्होने कहा कि इसमें शिथिलता न बरतें, बल्कि सर्वे सूची अनुसार जो भी टीका से वंचित हैं, उन्हे अनिवार्य रुप से टीका लगाया जाये।
संबंधितो को आपसी समन्वय के साथ छूटे हुए सभी व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराये जाने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी श्री निरंजन निरीक्षण के इस दौरान सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय मनिहारी में पहुॅचें, जहां टीकाकरण के साथ-साथ बीएलओ से मतदाता सूची के संबंध में जानकारी किए। उन्होने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि वे वैक्सीनेशन टीम को अपरान्ह् 01 बजे के बाद घर-घर ले जायें और छूटे हुए लोगो का टीकाकरण सुनिश्चित करायें। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय जमुआ नम्बर-01 में भी टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। ग्राम प्रधान व कोटेदार को निर्देश दिया कि टीकाकरण कराने में अपनी भागीदारी निभायें। बीएलओ से भी मतदाता सूची के संबंध में जानकारी किए। बताया गया जेण्डर रेशियो 966 मतदाता सूची में हुआ है। उन्होने अभी भी नाम जोडे जाने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त विकास खण्ड सलेमपुर के सभागार में डाटा फीडिंग कार्य का जायजा लिया। खण्ड विकास अधिकारी से इस संबंध में जानकारी की। सुपरवाइजरो को और सक्रिय किए जाने के निर्देश दिए। बताया गया कि कल 195 डाटा फीडिंग पोर्टल पर किए गए। उन्होने निर्देश दिया कि पंचायत सचिव हर घंटे डाटा स्टेटस ले और जहां कोई कठिनायी हो उसे दूर करायें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ग्राम पंचायत निजामाबाद के मतदेय स्थल कम्पोजिट विद्यालय व टीकाकरण कार्य को देखा। कोटेदार द्वारा वैक्सीनेशन में शिथिलता के लिए फटकार लगायी, कहा कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न हो, घरो तक जाकर उनका टीकाकरण करायें, अन्यथा कोटे की दुकान निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। बापू इंटर कालेज सोहनपुर के टीकाकरण केन्द्र के जायजा के दौरान कम प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। बताया गया कि यहां विगत कई दिनो से टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसे हटा कर ऐसे ग्राम सभा जहां अधिक लोग छूटे हों, वहां स्थापित किए जाने का निर्देश दिया। इस विद्यालय में कुल सात बूथ स्थापित होते है। सभी बीएलओ से मतदाता सूची के संबंध में जानकारी कर, अभी भी नाम जोडे जाने हेतु आवेदन पत्र लिए जाने को कहा। कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय रामपुर बुजुर्ग में भी बीएलओ से मतदाता सूची के संबंध में पूछताछ की। राम मनोहर लोहिया जूनियर हाई स्कूल में 15 से 18 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण केन्द्र में भी कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा इसके लिये प्रभारी चिकित्साधिकारी बनकटा को कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने का निर्देश दिया। इस विद्यालय के प्रबंधक द्वारा टीकाकरण में रुचि नही लेने पर भी उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मान्यता निरस्त किये जाने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने भाटपाररानी के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर, शौचालय आदि की स्थिति सही नही पाये जाने पर कडी नाराजगी जतायी। अध्यापिका वंदना देवी के निलम्बन की कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। इस विद्यालय के बीएलओ से भी मतदाता सूची अद्यतन होने व जेण्डर रेशियो के संबंध में पूछताछ किए व आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के इस दौरान सलेमपुर एसडीएम/ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी, तहसीलदार, प्रभारी चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, भाटपाररानी एसडीएम आरपी वर्मा, डीएसओ विनय कुमार सिंह, डीपीआरओ अविनाश कुमार सहित भाटपाररानी नगर निकाय के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी भाटपाररानी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।