सलेमपुर विधान सभा से कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ेंगे सतीश कुमार सपा और बीजेपी के प्रत्याशियों की उड़ी नींद
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी )सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र की विधानसभा चुनाव लड़ेगी ।इस विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी सतीश कुमार को बनाया गया है ।यह घोषणा आज पार्टी ब्रांच सचिव जिला कमेटी की बैठक में पार्टी राज्य मंडल सदस्य बीएल भारती और प्रेमनाथ राय ने किया ।बैठक में चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा की गई । पार्टी पूरी ताकत के साथ सलेमपुर विधान सभा चुनाव मैदान में उतरेगी जिससे भारतीय जनता पार्टी की हार सुनिश्चित किया जा सके । पार्टी खेतमजदूर ,किसान ,दुकानदारों व समस्त गरीबों के समस्याओं पर पूरे 5 साल संघर्ष करती रही है । कम्युनिस्ट पार्टी का सलेमपुर विधानसभा में जनाधार है पार्टी प्रत्याशी कॉमरेड सतीश कुमार जन समस्याओं पर आंदोलनों में हमेशा अग्रणी रहे हैं । कॉमरेड सतीश कुमार की जनता में छवि ईमानदार व संघर्षशील नेता के रूप में है ।कॉमरेड सतीश कुमार के नेतृत्व में सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत ,पात्रों के राशन कार्ड बनवाने ,मनरेगा मजदूरों में भुगतान की स्थिति, रसोईया ,आंगनवाड़ी ,आशा कर्मी के सवालों को लेकर और विधवा पेंशन ,विकलांग पेंशन ,गरीब कन्याओं के शादी हेतु अनुदान आदि के लिए लगातार संघर्ष करते रहे । पार्टी (सीपीएम )धर्म के आधार पर नफरत पैदा करने वालों और जाति के आधार पर चुनाव लड़ने वालों को हराएगी । पार्टी समस्त मेहनतकश जनता से अपील करती है कि सतीश कुमार को अपना हर प्रकार से सहयोग देकर विधानसभा में पहुंचाने का कार्य कर सकें ताकि जनता के मुद्दों को विधानसभा के अंदर और बाहर संघर्ष किया जा सके । इस बैठक को जिला सचिव जयप्रकाश यादव और प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड सतीश कुमार ने भी संबोधित किया । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता साधु शरण ने किया । बैठक में रामनिवास यादव, हरे कृष्ण कुशवाहा, नथुनी प्रसाद हरिवंश प्रसाद सुदर्शन प्रसाद जयप्रकाश कुशवाहा गंगा देवी सुशील यादव जयप्रकाश सिंह राम छोटू चौहान राजेंद्र गुप्ता रामनरेश कुशवाहा नरेंद्र कुमार श्री प्रसाद विजय यादव रामकेवल बलविंदर मौर्य आदि लोग शामिल रहे