मतदाता जागरूक अभियान के तहत दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र मे नेहरू युवा केन्द्र देवरिया’ के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में दो दिवसीय “ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता” का आयोजन देवरिया जिले के विकास खण्ड – लार के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुजा के पूर्व प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे किया गया।
युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य रूप से दौड़ व बॉलीबाल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार अश्वनी कुमार यादव जी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व युवाओं के आर्दश व प्रेणना स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागी युवतियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ततपश्चात मुख्य अतिथि व सम्मानित समस्त ग्रामवासियों व प्रतिभागी युवा साथियों/ युवती मण्डल के सभी युवतियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। मुख्य अतिथि ने उपस्थित जन समुदाय, समस्त युवा साथियों को कोविड वैक्सीनेशन करवाने, मतदान में मतदाता के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दयाशंकर पाण्डेय जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अनूप पाण्डेय ने किया।
आश्चर्य की बात है कि दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य रूप से विकास खण्ड – लार के अंतर्गत ग्राम – महुजा, कुसुमा, दिसतोली, करमुआ इत्यादि गांवों की युवतियों ने दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं की अपेक्षा अधिक से अधिक संख्या मे उत्साहपूर्वक युवतियों ने प्रतिभाग किया।
दौड़ प्रतियोगिता में युवतियों में प्रथम स्थान पर दीपा पाण्डेय (महुजा),द्वितीय स्थान पर निशु यादव (करमुआ)व तृतीय स्थान पर गुड्डी (महुजा)विजयी हुई।
युवा दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं में प्रथम स्थान पर शाबिर अली (बनकटा अमेठीया) द्वितीय स्थान पर आकाश यादव (खरवनिया नवीन) व तृतीय स्थान पर मनीष यादव (खरवनिया नवीन)विजयी हुए।
बॉलीबाल प्रतियोगिता में विकास खण्ड – लार के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुजा, कुसुमा,महाइजपार, कथोडी, राउतपार अमेठीया, मटियरा जगदीश इत्यादि गांव के युवा टीम ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।
जिसमे राउतपार अमेठीया की युवा टीम को विजेता और महाइजपार की युवा टीम को उप विजेता घोषित किया गया।
कार्यक्रम का समापन उपस्थित सभी सम्मनित अथितियों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित कर किया गया।
ऊक्त अवसर पर ग्राम प्रधान महुजा हिर्दया पाण्डेय, डॉ. दयाशंकर पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, रविन्द्र पाण्डेय, अयोध्या पाण्डेय,अनूप पाण्डेय, युवा मण्डल अध्यक्ष अमर कुमार पाण्डेय, विकास खण्ड – लार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय व नेहा गोंड़ समेत लार ब्लॉक के विभिन्न ग्राम से आये हुए युवाओं की उपस्थिति रही।