थाना मदनपुर,खुखुन्दू, बघौचघाट पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अर्द्धसैनिक बल सहित फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के हर थाने मे श्रीमान उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम करने तथा जनता के मध्य भयमुक्त मतदान करने का विश्वास कायम करने के आज बघौचघाट थाना क्षेत्र के कस्बा बाघौच्च घाट, पकहा, पचारुखीया,मोतीपुर,मेहहरहंगपुर, के डी चौक,आदि जगहों पर फ़्लैग मार्च किया गया l फ्लैग मार्च के दौरान आर ओ /एस डी एम श्री अरूण वर्मा, प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट व थाना की फोर्स एवं अर्द्धसैनिक बल के जवान भारी संख्या में सम्मिलित रहे ।
इसी क्रम में थाना मदनपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष मय पुलिस टीम एवं अर्द्धसैनिक बल के जवान के साथ कस्बा मदनपुर, गोला,बराँव,पकड़ी बाजार इत्यादि क्षेत्रो में सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया ।
तथा थाना खुखुन्दू क्षेत्र मे व0उ0नि0 शशिनाथ गोस्वामी मय पुलिस टीम एवं कस्बा खुखुन्दू, बैरौना, मगहरा,पड़री बाजार,नूनखार इत्यादि क्षेत्रो में सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान जनता से अपील की गई कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ पाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे । इस प्रकार यदि कोई व्यक्ति वोट डालने के लिए प्रलोभन दे तो उसके प्रलोभन में न आए और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।