मौसम ने ली अंगड़ाई तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे एक तरफ आगामी विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, और पार्टी अपने अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है ।लेकिन गांव की गरीब जनता उन्हें लोगों को देखने में लगा हुआ है ।इसी बीच मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।जिससे राजनीति गर्माहट में गरीब जनता ठंड से कांप उठे, लेकिन शासन द्वारा अभी तक ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए कहीं कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है।गांव की गरीब जनता का कहना है ,कि नेता लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों में आते हैं, ऐसी लगी होती है।समय के अनुसार गर्म और समय के अनुसार ठंड ,वह हमसे ही नेता बने हैं ।
लेकिन हमें कौन पूछता है, बारिश जब से हुई है ।
मौसम में परिवर्तन हो गया है, तेज हवाओं के साथ ठंड लग रही है।गलन हो रही है ।लेकिन हर नेता अपने वोट की फिराक में पड़ा हुआ है।लेकिन हम लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। साशन द्वारा अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया है? जिससे आम जनता में अपनी समस्या को लेकर वह आपस में ही बात करके अपने मन की संभावना दे रहा है।ग्रामीण क्षेत्र की जनता का कहना है, कि हम लोगों की बातें सुनने वाला कौन है ।
कब सुना है कि ,अब सुनेगा अगर सुना होता तो आज हम लोगों की यह दशा नहीं होती, हर कोई लुभावने वाले वादे कर रहे हैं।लेकिन कोई भी पार्टी अपने वादे पर खरे नहीं उतर पा रही है। तो इस बार जनता भी हर पार्टी को उनके वादे के अनुसार ही उन्हें वोट करने का मन बना रही है ।बाकी जो होगा वह देखा जाएगा जनता का मानना यह है, कि हर नेता को ठंडी में गरीबी में सेवा का एक मौका मिलता है लेकिन सेवा का मौका मिलने के बाद भी वहां पर सेवा करने के बजाय वह जनता से खुद ही सेवा करने आते हैं।