मतदेय स्थलों के वेवकास्टिंग की व्यवस्था हेतु एडीएम वित्त ने की बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान प्रक्रियाओं में पारदर्शिता व निष्पक्षता बनाये रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के वेवकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। जनपद में इस कार्य का अनुश्रवण हेतु नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र सिंह को नामित किया गया है। आज इनकी अध्यक्षता में इनके कार्यकक्ष में संबंधित अधिकारियों यथा- जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानंद यादव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजीव कुमार तथा कार्यदायी एजेन्सी एएसएनआरई डाटा प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि अलकेश कुमार एवं सीएससी के जहिद्दूल्लाह की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
सेवा प्रदाता को सभी तैयारियों को सुनिश्चित कर लिए जाने का दिया निर्देश
बैठक में नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त ने संबंधित चयनित सेवा प्रदाता को मतदान के दौरान मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया लाइव वेबकास्टिंग कराये जाने हेतु आवश्यक संसाधनो मैन पावर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वेवकास्टिंग हेतु इंटरनेट की कनेक्टिविटी भी अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। वेवकास्टिंग के समय बूथो का चयन करते समय इस बिन्दु का विशेष रुप से ध्यान रखा जाये। उन्होने यह भी कहा कि वेवकास्टिंग की मानिटरिंग हेतु कन्ट्रोल रुम की स्थापना रहेगी। मतदेय स्थलो पर लगाये जाने वाले कार्मिकों को पूरी तरह प्रशिक्षित कर दिया जाये, जिससे कि कार्यो में कोई दिक्कत न आये। रिटर्निंग आफिसर द्वारा ऐसे प्रत्येक मतदेय स्थलो के भीतर व बाहर विभिन्न स्थानो पर इस आशय का साइनेज लगाया जायेगा कि ‘‘आप सीसीटीवी/वेब कैमरा के निगरानी में है।’’ उन्होने समयबद्ध रुप में चयनित सेवा प्रदाता को सभी तैयारियों को सुनिश्चित कर लिए जाने के कडे निर्देश दिए।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।*