देवरिया जिला के ब्यूरो चीफ को जान से मारने की साजिश 4 गम्भीर रूप से घायल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक आल्टो कार मे सवार दो ब्यक्ति ने स्विफ्ट डिजायर कार का पीछा कर 2 बार मारी जोरदार टक्कर जिससे देवरिया जिले के ब्यूरो चीफ सहीत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l
जानकारी के मुताबिक देवरिया खास के रहने वाले जिला ब्यूरो चीफ अपने 3 दोस्तों के साथ गुरुवार की रात करीब 9 बजे देवरिया से लार एक दोस्त के घर शादी में जा रहे थे तभी रास्ते में सलेमपुर से अल्टो कार “UP55D2820” में सवार दो युवक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का पीछा करते हुए सलेमपुर से 500 मीटर आगे जाते ही बगल से जोरदार टक्कर मार कर आगे निकल गए आगे जाने के बाद फिर से दोबारा सुनसान रास्ता देख रात का फायदा उठाकर राऊतपार लार में आल्टो कार मे सवार दोनों ब्यक्ति ने जान से मरने की नियत से अपनी हाई स्पीड कार कर जिला ब्यूरो चीफ की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गए जिससे स्विफ्ट डिज़ायर कार में सवार जिला ब्यूरो चीफ सहित चारो लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज गोरखपुर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है l