विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत स्ट्रांग रुम एवं ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में हुई बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यकक्ष में स्ट्रांग रुम एवं ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि 02 मार्च को विधानसभा रुद्रपुर, देवरिया, बरहज की पोलिंग पार्टी पुलिस लाइन ग्राउन्ड से रवाना होगी व पथरदेवा तथा रामपुर कारखाना की पार्टी राजकीय इंटर कालेज देवरिया से रवाना होगी। भाटपाररानी एवं सलेमपुर की पोलिंग पार्टी महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज से रवाना होगी।
यातायात निरीक्षण द्वारा बताया गया कि पार्टी रवाना होने में ट्रैफिक की कोई समस्या नही आने दी जायेगी। मतदान के दिन 03 मार्च को सायंकाल स्ट्रांग रुम में ईवीएम जमा करने हेतु विधानसभा रुद्रपुर, भाटपाररानी, सलेमपुर व बरहज की पोलिंग पार्टी महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया में आयेगी, जो शहर के दक्षिण से आने है, उनके रुट में कोई समस्या नही आने दी जायेगी। देवरिया, पथरदेवा व रामपुर कारखाना की पोलिंग पार्टिया डीएसएसएस कसया बाईपास रोड(देवरिया गोरखपुर रोड पर ओवर ब्रीज के पास) की गाडियो के लिए रुट को वनवे किया जायेगा। स्ट्रांग रुम मानक अनुसार अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी द्वारा बनाया जायेगा, जिसमें इओ द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करा दिया जायेगा। स्ट्रंाग रुम में इवीएम रख दिए जाने के बाद विद्युत सुरक्षा अधिकारी द्वारा स्ट्रांग रुम की विद्युत काट दी जायेगी तथा विद्युत सुरक्षा के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। फायर सर्विस के अधिकारी द्वारा आग से सुरक्षा के संबध्ंा में पूरा बन्दोवस्त किया जायेगा।
आयोजित बैठक में एएसपी, श्रीयश त्रिपाठी सीओ सिटी, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, शाहिद खान विद्युत सुरक्षा अधिकारी, एनके जाडिया अधिशासी अधिकारी बाढ, अजय कुमार प्रभारी फायर सर्विस, एस अब्बास सहायक अभियंता पीडब्लूडी, रोहित सिंह ईओ सदर, त्रिवेन्द्र कुमार मौर्य प्रभारी यातायात आदि उपस्थित रहे।