चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर हुई आवश्यक बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर विधानसभा सलेमपुर के भाजपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक विधानसभा प्रभारी बब्बन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में किया गया।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस भाजपा को विकास के मुद्दे पर वोट कर रहा है।
योगी सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में तमाम विकास कर ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इतना विकास कार्य किसी भी सरकार में नहीं हुआ। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर जन-जन को लाभान्वित कर रही है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रही है।
पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्र ने
कहा कि देश व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों सहित अन्य वर्ग के लोगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। प्रदेश में सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है। अन्य सरकारों में योजनाएं शुरू तो कर दी जाती थीं लेकिन उनका लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल पाता था लेकिन मोदी व योगी की सरकार में लाभार्थियों के घर पर जाकर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
विधानसभा संयोजक अशोक पांडेय ने भाजपा सरकार द्वारा किए गए जनोपयोगी कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति करते हुए क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। जिससे देश आर्थिक स्थिति में सुदृढ़ बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, भामाशाह योजना एवं स्वास्थ्य बीमा योजना तथा श्रमिक कार्ड योजना, अन्नपूर्णा योजना, शुभशक्ति योजना, अक्षत कलेवा योजना, मातृशक्ति योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना समेत कई विकास योजनाओं से आमजन को फायदा मिला है।
उक्त अवसर पर ब्रह्मा मिश्रा, धनन्जय चतुर्वेदी, अजय दुबे वत्स,अनूप उपाध्याय,अनिल ठाकुर,अवधेश यादव आदि मौजूद रहे।