मतगणना की तैयारी के लिये भाजपा की हुयी बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिये भाजपा के सभी प्रत्याशियों,इलेक्शन एजेंटों, विधानसभा संयोजकों और प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर हुयी।
फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार-शाही
बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि आप सभी के मैनेजमेंट और कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास का परिणाम कल से सभी एक्जिट पोलो में दिख रहा है।उत्तर प्रदेश में भाजपा फिर एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।यह चुनाव भाजपा का घोषित प्रत्याशी ही केवल नही लड़ रहा था बल्कि एक-एक कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी के रूप में मोदी-योगी बनकर चुनाव लड़ रहा था।
जिलाध्यक्ष और जिलाप्रभारी ने मतगणना की बारीकियों को बताया
क्षेत्रीय महामंत्री ,जिलाप्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि अभी तक हम सभी ने बहुत अच्छे से चुनाव को लड़ा है तो अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि चुनाव परिणाम भी अच्छे से हो इसके लिये हम सभी मतगणना के एक दिन पहले यानी कल तक सारी तैयारी पूरी कर ले।पूर्ण रूप से दक्ष और पारांगत कार्यकर्ता को ही काउंटिंग एजेंट बनाया जाये।
भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि मतगणना में सेंटर टेबल,बैलेट काउंटिंग टेबल,सैन्य बैलेट काउंटिंग टेबल और इबीएम काउंटिंग टेबल पर हर प्रकार से दक्ष कार्यकर्ता को ही लगाये।सभी एजेंट बनने वाले कार्यकर्ताओ को गणना के समय मत को नोट करने के लिये पार्टी द्वारा उपलब्ध कराये गये फार्मेट की पर्याप्त प्रति दी जाये।सभी एजेंटों को मतगणना से एक दिन पहले एक साथ परिचयात्मक बैठक करा कर एक दूसरे से परिचय करा दिया जाये।मतगणना के समय एजेंट को क्या-क्या करना है वो भी एक दिन पहले ही अच्छी तरह से बता दिया जाये।
इस दौरान जयप्रकाश निषाद,शलभ मणि त्रिपाठी, दीपक मिश्रा शाका,विजय लक्ष्मी गौतम,सुरेन्द्र चौरसिया,सभाकुअर कुशवाहा,अरुण सिंह,श्रीनिवास मणि, प्रमोद शाही,रविन्द्र किशोर कौशल,हरिचरन कुशवाहा,अम्बिकेश पाण्डेय,सुब्रत शाही,जितेंन्द्र प्रताप राव,अशोक पाण्डेय,अवधेश सिंह,संगम धर द्विवेदी, बृजेश दूबे, सुरेश तिवारी,दिवाकर यादव,कृष्णानाथ राय,संजय सिंह आदि रहे।