डीएम ने एमएलसी चुनाव हेतु विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक किया नामित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे देवरिया जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2022 के संबंध में निर्वाचन कार्य के स्वतंत्र व निष्पक्ष निष्पादन के दृष्टिगत तत्कालिक प्रभाव से विधान सभावार सहायक व्यय प्रेक्षक की तैनाती की है तथा उन्हे निदेशित किया है कि वे भ्रष्ट आचरण की शिकायत प्राप्त होने पर इसे शीघ्र कार्यवाही के लिए उडनदस्ता टीम को स्थानान्तरित करेगें और व्यय प्रेक्षक को तुरन्त सूचित करेगें। सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण में कार्य करेगें।
जिलाधिकारी ने विधान सभावार तैनात सहायक व्यय प्रेक्षक के विवरण में बताया है कि 336-रुद्रपुर व 337-देवरिया हेतु खण्डीय लेखाधिकारी, बाढ कार्यखण्ड देवरिया दिनेश पति त्रिपाठी को, 338- पथरदेवा व 339-रामपुर कारखाना हेतु प्रखण्डीय लेखाधिकारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग देवरिया प्रेम कुमार तिवारी को तथा 340-भाटपाररानी, 341 सलेमपुर एवं 342 बरहज विधानसभा हेतु खण्डीय लेखाधिकारी प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग देवरिया श्रीप्रकाश को सहायक व्यय प्रेक्षक के लिए नामित किया गया है।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।*