घर से गायब युवती का शव छोटी गंडक नदी में मिला, हत्या का आरोप
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व घर से गायब युवती का शव बुधवार की सुबह छोटी गंडक नदी में उतराते मिला। मौके पर पहुंची पुलिस युवती के शव को नदी से बाहर निकाल कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है। परिजनो ने युवती की हत्या कर नदी में फेंकने का आरोप लगाया है।
लार थाना क्षेत्र के गढ़वा टोला निवासी मुन्ना की 18 वर्षीय बेटी नसरीन खातून उर्फ नेहा कि शव मेहरौना के समीप छोटी गंडक नदी में बुधवार की सुबह मिला। परिजनों के अनुसार युवती गांव के ही एक युवक से फोन पर बात करती थी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने युवती को डांट फटकार लगाई साथ ही इसके बारे में प्रेमी युवक के परिजनों को भी बताया। सोमवार की रात लगभग 8 बजे के करीब युवती बिना कुछ बताए घर से निकल कर अपने प्रेमी युवक के घर की तरफ चली गई। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस प्रेमी युवक को पकड़ कर थाने लेकर चली गई, लेकिन युवती नहीं मिली। परिजन अभी युवती की तलाश कर ही रहे थे कि बुधवार की सुबह उसका शव मेहरौना के समीप छोटी गंडक नदी में उतराते दिखाई दिया। जिसकी सूचना किसी ने लार पुलिस को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती के शव को बाहर निकाल कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है। उधर युवती के परिजनों ने हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों के अनुसार युवती के शरीर, चेहरे,व सिर पर चोट के निशान दिखाई दे रहा है। नसरीन की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घर पर माता हबीबुननिशा, पिता मुन्ना व भाई शमशाद का रो रो कर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी रामगिरिश चौहान ने बताया कि एक युवती का शव छोटी गंडक नदी से बरामद किया गया है। युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए देवरिया भेजा जाएगा। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई होगी।