संचालन समिति की बैठक कर रणनीति बनायीं
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले की संचालन समिति की बैठक औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर हुयी ।बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव के संचालन की रणनीति बनी तथा समाज के अंतिम व्यक्ति के हित में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन को 2024 तक तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन महीने तक डबल राशन देने के फैसले पर सर्वसम्मति से स्वागत करते हुये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाप्रभारी भाजपा सुनील गुप्ता ने कहा कि देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी जीते इसके लिये हम सभी प्रभावी रूप से चुनाव का संचालन करें।यह हम सभी ब्लाक स्तर पर संचालन समिति बना कर लड़ेंगे,इसलिये एक – दो दिन में ब्लाक स्तर पर 7 से 10 लोगो की संचालन समिति बना ले।इस संचालन समिति में अपने दल के ब्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य, मण्डल अध्यक्ष या मण्डल अध्यक्ष द्वारा नियुक्त कार्यकर्ता के साथ-साथ उस ब्लाक के उन प्रमुख लोगो को रखा जाये जिनकी पहुच मतदाताओं तक हो।30 तारीख तक ब्लॉक की संचालन समिति की बैठक हर हाल में करके मतदाता सूची का अध्ययन करके उसका वर्गीकरण तथा प्रत्याशी के प्रभावी भ्रमण की रूप रेखा तिथि के साथ तय कर लिया जाये।चुनाव के सफल संचालन के लिये ब्लॉक संचालन समिति की बैठक रोज शाम में होनी ही चाहिये।चुनाव को सफल बनाने के लिये जिलापदाधिकारियों को भी एक-एक ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गयी है,वे भी ब्लॉक संचालन समिति की बैठक में रहे इसका भी ध्यान रखा जाये।इस पूरे चुनाव को प्रभावी रणनीति,आपसी सहयोग और समन्वय बना करके हम सभी को लड़ना है और भारी अंतर से जितना है।इस पूरे चुनाव में समन्वय के लिये पूर्व जिलामहामंत्री कृष्णानाथ राय,जिलामहामंत्री प्रमोद शाही,जिलामंत्री डॉ. हेमन्त मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य विनय जायसवाल को पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी दी गयी है।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने तथा संचालन जिलामहामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने किया।
बैठक में ब्लाक प्रमुख उषा पासवान,अजय कुमार दूबे, गंगा कुशवाहा,रविन्द्र कौशल किशोर, रामाज्ञा चौहान,निर्मला गौतम,महेश मणि, रामशंकर निषाद,अम्बिकेश पाण्डेय,मारकंडेय गिरी,अजित जायसवाल, राजेश सिंह सेंगर,महेन्द्र राय,शुभम मणि, राहुल कुमार आदि रहे।